रोहित कश्यप, मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में 25 मार्च को दोपहर 12 बजे जिले के नगर पंचायत सरगांव के हाईस्कूल मैदान में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे.
वहीं राज्य के समस्त महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ, बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के एप्लीकेशन को भी लांच करेंगे.
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर पंचायत सरगांव के हाईस्कूल मैदान में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान जिलेवासियों को 731 करोड़ 54 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 555 करोड़ 42 लाख रूपए लागत के 54 कार्यों का शिलान्यास और 176 करोड़ 12 लाख रूपए लागत के 19 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इनमें शिलान्यास हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मुंगेली के अंतर्गत 1527.35 लाख के 06 विकास कार्य की सौगात देंगे.
लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उप संभाग क्र. 02 बिलासपुर के 625.74 लाख के 01 विकास कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रियान्वयन ईकाई मुंगेली के 2919.73 लाख के 13 विकास कार्य, लोक निर्माण विभाग मुंगेली के 2082.22 लाख के 07 विकास कार्य, मनियारी जल संसाधन विभाग के 11592.39 लाख के 14 विकास कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मुंगेली के 35850.43 लाख के 22 विकास कार्य, नगरपालिका परिषद मुंगेली के 331.26 लाख के 02 विकास कार्य, नगर पंचायत सरगांव के 272.91 लाख के 03 विकास कार्य की सौगात देंगे.
छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड बिलासपुर के 340.24 लाख के 06 विकास कार्य शामिल है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रियान्वयन ईकाई मुंगेली के 8823.92 लाख के 13 निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (भ/स) मुंगेली के 2098.91 लाख के 05 निर्माण कार्य, मनियारी जल संसाधन विभाग के 5945.52 लाख के 07 निर्माण कार्य, जिला पंचायत मुंगेली के 720.00 लाख के 06 निर्माण कार्य और नगर पंचायत सरगांव के 24.10 लाख के 01 निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है.
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी. एस. सिंहदेव, लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, वाण्ज्यििक कर मंत्री कवासी लखमा मौजूद रहेंगे.
नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण साव, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली लेखनी सोनू चंद्राकर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू और नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक