हेमन्त शर्मा, रायपुर. सिंचाई विभाग में कार्यरत क्लर्क दिलीप कंवर ने लूट की शिकायत मंदिर हसौद थाने में कराई थी. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रेणुका साहू और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में अब एसपी को आवेदन सौंप परिजनों ने क्लर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है. परिजनों ने क्लर्क पर फर्जी शिकायत करने का आरोप लागाया है .
बता दें कि सिंचाई विभाग के क्लर्क दिलीप कंवर ने नया रायपुर में रेणुका साहू नाम की युवती और उसके दोस्तों के खिलाफ कार लूट का मामला थाने में दर्ज कराया था. उसके बाद युवती और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रेणुका साहू के परिजनों ने मंदिर हसौद थाना पहुंचकर कार लूट की घटना को झूठा बताते हुए दिलीप कंवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो थाना प्रभारी ने शिकायत नहीं लिखी थी. इसके बाद रेणुका के परिजन एसपी ऑफिस पहुंच गए. जहां पर एसपी को आवेदन सौंप परिजनों ने क्लर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की.
दरअसल गिरफ्तार युवती के पिता का कहना है कि क्लर्क ने पहले हमारी बेटी को नौकरी दिलाने की बात कही थी.फिर हमने दोस्त के माध्यम से क्लर्क तक रिज्यूम भिजवाया था, रिज्यूम में बेटी का फोटो भी था. उसके बाद क्लर्क ने बेटी का नंबर मांगा. क्लर्क दिलीप ने नंबर लेने के बाद नौकरी दिलाने के एवज में अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया. लगातार दिलीप रेणुका साहू को मिलने के लिए अपने पास बुलाता था. फिर वो नया रायपुर ले जाकर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ कर रहा था. तब मेरी बेटी ने फोन कर अपने दोस्तो को बुलाया उसके बाद कार लूट की झूठी शिकायत कर क्लर्क दिलीप ने थाने में झूठी शिकायत दर्ज करा दी.ताकी मामले को दबाया जा सके.