ज्ञान खरे, पामगढ़. परिवार को जलाकर मारने की साजिश के तहत घर मे लगाई आग. आगजनी में मां और उसके दो बच्चे झुलस गए. बच्चों का जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, वहीं मां को सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. घटना की जांच में पामगढ़ पुलिस जुटी हुई है.
जांजगीर-चाम्पा जिले में एक परिवार को जलाकर मारने की साजिश के तहत सोमवार रात पेट्रोल डालकर घर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. जिस वक्त घर मे आग लगी दूसरे तल में रहने वाले परिवार के बाकी सदस्य उठ गए और समय रहते आग बुझा लिया गया, लेकिन तब तक आगजनी से महिला और उसके बच्चे बुरी तरह झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है.
परिजनों के मुताबिक, एक बार पहले भी इस तरह की नाकाम कोशिश की जा चुकी है. दरअसल, धरदेई गांव का टंडन परिवार पामगढ़ में किराये के मकान में रहता है. पति शिक्षा कर्मी है, वहीं पत्नी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर है. इन्ही का एक परिवार मकान के ऊपरी तल में भी किराये पर रहता है. इस मामले में पामगढ़ पुलिस जांच में जुटी है.