रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने गालिब के शेर का जिक्र करते हुए रमन सिंह पर हमला बोला है. टीएस सिंहदेव ने लिखा है कि प्रदेश के मुखिया को अपने धूर विरोधियों के बारे में जानकारी नहीं है. तभी प्रदेश का ये हाल है. उन्होंने आगे लिखा है कि अगर शराब पी रहे होते तो उनके साथ बैठकर पी लिए होते. हालांकि उन्होंने ये नहीं लिखा है कि आखिरी लाइन किसके लिए लिखी है. लेकिन उस लाइन के बाद दो इमोजी बताने के लिए काफी हैं कि इशारा किसकी तरफ है.

गौरतलब है कि रमन सिंह ने पेंड्रा में संवादादातों से बात में कहा था कि सिंहदेव को शराब से आपत्ति है तो शराब पीना छोड़ दें. कांग्रेस के नेता सरकार पर आरोप लगाते है कि, इस फैसले के बाद राज्य में शराब की बिक्री बढ़ी है. सरकार ने एक तरह से राज्य को नशे में ढ़केल दिया है.

आमतौर पर टीएस और रमन सिंह की ट्यूनिंग अच्छी समझी जाती है. दोनों एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप लगाने से बचते हैं.