कवर्धा. घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव ने कवर्धा के पोड़ी में कहा कि कवर्धा वालों से चूक हो गई. अगर अकबर यहां से चुनाव जीत जाते तो नेता प्रतिपक्ष वे नहीं बल्कि खुद मोहम्मद अकबर होते. टीएस सिंहदेव जन घोषणापत्र बनाने के लिए प्रदेश के हर शहर में जाकर लोगों के सुझाव ले रहे हैं. इसी सिलसिले में वे शनिवार को कवर्धा के दौरे पर थे. टीएस के साथ कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर भी साथ थे.
पोड़ी में टीएस ने कहा कि पिछले चुनाव में कवर्धा वालों का बड़ा नुकसान हो गया. यदि अकबर चुनाव जीत जाते तो नेता प्रतिपक्ष ये होते मैं नहीं होता. टीएस सिंहदेव ने कहा कि 2013 तक अकबर का तीन कार्यकाल हो चुका था. वे 2013 में जीत जाते तो चौथी बार विधायक बनते जबकि वे खुद दूसरी बार के विधायक बने थे. टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्हें ये बात स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं है.
सिंहदेव ने कहा कि अपने कार्यकाल में अकबर ने जो सवाल और मुद्दे उठाए. उसमें जो उनका होमवर्क होता था. वो इतना अच्छा होता था कि सरकार के पसीने छूट जाते थे. वो जिन बारीक बातों को पकड़ते थे. सरकार को उसका जवाब देना मुश्किल हो जाता था.
टीएस सिंहदेव ने यहां अलग-अलग समूहों से घोषणापत्र को लेकर सुझाव मांगे. गन्ना किसानों ने इस मौके पर बताया कि शक्कर कारखानों में किसानों के पूरे गन्ने नहीं खरीदे जाते हैं. जिसके चलते उन्हें सस्ते में अपने गन्ने गुड़ उत्पादकों को बेचना पड़ता है. इस बार ऐसी व्यवस्था बननी चाहिए कि उनके पूरे गन्ने सही कीमत पर बिकें.