रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के राजनीति में ‘बिलो द बेल्ट’ (कमर से नीचे वार) ना करने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा है कि बिलो द बेल्ट वार कौन करता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण झीरम घाटी का हमला है.
एक बयान जारी टीएस सिंहदेव ने गुढ़ियारी में हुई पत्थरबाज़ी को भी बिलो द बेल्ट हमला बताते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह से कई सवाल पूछे. टीएस सिंहदेव ने पूछा कि भूपेश बघेल और विकास उपाध्याय पर एकतरफा कार्रवाई किसके इशारे पर हुई. उन्होंने कहा कि आधी रात तक मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ था लेकिन फिर अचानक दोनों का नाम आ गया.
उन्होंन कहा कि गुढ़ियारी में साजिश के तहत पुलिस के संरक्षण में बीजेपी नेताओं और आपराधिक तत्वों द्वारा प्रायोजित हिंसा थी. जिसके निशाने पर कांग्रेस की लीडरशिप थी. उन्होंने कहा कि ये विपक्ष की आवाज़ को कुचलने की कोशिश है जिसका जवाब कांग्रेस देगी.