रायपुर. कांग्रेस विधायक दल के नेता और कांग्रेस के घोषणा पत्र कमेटी के प्रमुख टीएस सिंहदेव जनघोषणा पत्र कार्यक्रम के तहत आज गांधी मैदान एवं मरीन ड्राइव में प्रबुद्ध जनों से मिलकर कई बिन्दुओं पर सुझाव ले रहे है. अपनी जन घोषणा पत्र के माध्यम से लोगों से मिलकर उनके सुझाव मांग रहे है. सुझाव लेने के बाद चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे. आगे भी वो सभी वर्ग के लोगों से विचार जानेंगे. इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार टीएस सिंहदेव आगे रेलवे स्टेशन में लाइसेंस पोर्टर एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन, पुराना कांग्रेस भवन में चौड़ी संघ, कुष्ठ रोगी, शास्त्री मार्केट में वेजिटेबल्स सेलर्स, गोल बाजार में बुक सेलर्स, क्लाथ मर्चेन्ट, ग्रैन मर्चेन्ट, युथ मर्चेन्ट्स, बंजारी चौक व्यापारी संघ, पोट मेकर्स व्यापारी, सदर बाजार में सराफ व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ कालेज रायपुर में स्टूडेंट्स, देल्ही आईएएस एकेडमी में युपीएससी कोचिंग स्टूडेंट्स, प्रेस क्लब में पत्रकारो से चर्चा, लालपुर रायपुर में बालाजी व्होलसेल फ्रुट मार्केट, डूमरतराई में श्रीराम व्होलसेल वेजिटेबल मार्केट, व्होलसेल जनरल शॉपकीपर्स, कटोरा तालाब में स्वीट एंड स्नेक्स सेलर्स एसोसिएशन, सप्रे शाला स्कूल में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, पंडरी में व्होलसेल क्लॉथ मर्चेन्ट एसोसिएशन, स्टेशन रोड में मशीनरी मर्चेन्ट एसोसिएशन, गुढ़ियारी में व्होलसेल जनरल स्टोर शॉपकीपर्स, कुकरी तालाब गुढ़ियारी में मिट्टी तेल हाकर्स, सीएसईबी ग्राउंड गुढ़ियारी में स्पोर्ट्स आगनाईजेशन, समता कालोनी में सीआईआई एसोसिएशन, रोलिंग मिल एसोसिएशन, मिनी स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन, स्पंज आयरन इंडस्ट्री एसोसिएशन, सीएटी एसोसिएशन, चेंबर आफ कामर्स, सीआईआरसी (चार्टड एकाउंट), सीआरडीएआई एसोसिएशन, इंडस्ट्रलाइस्ट उरला, आटोमाईल्स डीलर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीज भनपुरी, आईएमए, स्पंज आयरन इंडस्ट्रलाइस्ट से मुलाकात करेंगे एवं उनसे विचार जानेंगे.
वहीं 16 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव सुबह अनुपम गार्डन में मार्निंग वार्क, इंडोर स्टेडियम कटोरा तालाब में स्पोर्टस आरगेनाईजेशन, चंडी नगर में किन्नर ग्रुप, कोचिंग ट्यूटीयर, सी-5 शांति नगर में मितानिन ट्रेनिंग संघ, छत्तीसगढ़ कान्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन, नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन, सेलून शॉपकीपर्स, जनरल प्रेक्टिसनर्स, लेंड सेलर्स एंड ब्रोकर्स, रियल स्टेट ब्रोकर्स एसोसिएशन, संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी संघ, शिक्षाकर्मी संघ (लोकल बाडी लेक्चरर), मोबाईल सेलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन, सराफ कान्ट्रेक्टर्स, डिसेबल परसन्स, छत्तीसगढ़ कुंज पार्टीदार महासंघ, मेकाहरा हास्पिटल में नर्सेस एसोसिएशन, चतुर्थ क्लास एम्प्लायिस, मेडिकल स्टूडेंट्स, तेलीबांधा में तेलीबांधा व्यापारी संघ, स्मार्ट गुमटी संघ, नियर एंटी करप्शन ब्यूरो तेलीबांधा में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मी संघ, एमजी रोड में स्मार्ट गुमटी व्यापारी, साइंस कालेज में स्टूडेंट्स, जिला कोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन से मुलाकात करेंगे एवं उनसे विचार जानेंगे.