बिलासपुर. पहली बार बिल्कुल नए अंदाज़ में कांग्रेस ने घोषणापत्र बनाने के अभियान की शुरुआत की है. ”आपका विकास आपके हाथ” के नाम से शुरु किये गए इस अभियान में घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव बिलासपुर के सड़कों की नाप रहे हैं. वे सुबह 7 बजे से लेकर रात तक दर्जनों संगठन और ग्रुप से मुलाकात करने वाले हैं. घोषणापत्र समिति की बैठक 12 फरवरी को है उससे पहले दो दिन टीएस सिंहदेव बिलासपुर में अलग-अलग संगठन से बात करके घोषणापत्र पर उनकी राय जानेंगे.
टीएस सिंहदेव 7 बजे से ये अभियान टीएस सिंहदेव ने शुरु किया है जो शाम को 8 बजे तक चलेगा. शुरुआत उन्होंने मार्निंग वाकर्स क्लब और खेल संगठनों के साथ की. खेल संगठनों के साथ खेल से संबंधित बातों और छत्तीसगढ़ में उसको लेकर बनी नीतियों की चर्चा हुई.
What a stimulating exchange of ideas! Invigorating perspectives poured in regarding improvement of the dilapidated sporting and law & order situation of Chhattisgarh, in the meetings with sports organisations & Morning walkers group! #आपका_विकास_आपके_हाथ #JanGhoshnaPatra pic.twitter.com/FphcsayzKV
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 10, 2018
अपने अभियान के दौरान टीएस सब्जी मार्केट गए. उनके साथ सब्जी की दुकान पर बैठकर समझा कि छत्तीसगढ़ में बाज़ार की स्थिति क्या है. सब्जी विक्रताओं को सरकार से क्या अपेक्षा है. इसी तरह उन्होंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरो से मुलाकात की. मुलाकात का ये सिलसिला लगातार चल रहा है.
Healthy discussion with unorganised labour group and Sabzi Vikretas,with suggestions on market situation in Chhattisgarh. Next stop is CG Bhawan for another intense discourse!#आपका_विकास_आपके_हाथ#JanGhoshnaPatra pic.twitter.com/kdF4ZDuSMA
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 10, 2018
इसके बाद छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने डॉक्टर्स, उद्योगपतियों से मुलाकात की. अपने दो दिन के इस कार्यक्रम में टीएस सिंहदेव वकीलों, कर्मचारी संगठनों, बस संचालकों, चार्टर एकाउंटेंट्स, मीडियाकर्मियों, टेंट व्यावासायियों, दवाई दुकानदारों और स्वयंसेवी संस्थाओं से मुलाकात करना है.
https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/972373455491526656
कांग्रेस इस घोषणापत्र को जन घोषणापत्र का स्वरुप दे रही है. समाज के सभी लोगों की राय के आधार पर घोषणापत्र बनाएगी. इस मुलाकात के बाद जो तमाम लोगों की राय और सुझाव मिलेंगे टीएस सिंहदेव उसे 12 मार्च की बैठक में रखेंगे. जन घोषणापत्र में सभी लोगों की राय मंशा . 12 को शाम को पहली बैठक लेगी. बैठक से पहले इसी तरह राय कांग्रेस जानेगी. जन घोषणापत्र समिति की बैठक होगी जिसमें 13 सदस्य बनेगी. लोगों की राय से घोषणापत्र बनेगी.