सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने लगी है. केंद्र सरकार लिमिट के अनुसार वैक्सीन की सप्लाई कर रही है. प्रदेश में 1 से दो लाख वैक्सीन डोज की सप्लाई हो रही है. जबकि राज्य के पास 1 दिन में 3 लाख से ज्यादा टीका लगाने की व्यवस्था है. इसी कड़ी में लल्लूराम डॉट कॉम ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खास बातचीत की.

इसे भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड नक्सलियों का खाका तैयार, हिडमा समेत ये 8 नक्सली कमांडर्स के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन प्रहार-3 

इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि टीकाकरण के रफ्तार को बनाए रखने और राज्य में वैक्सीन की सप्लाई के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन से बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की सप्लाई टारगेट अनुसार करने की अपील की गई है. सिंहदेव ने कहा कि जैसा की हम सब जानते हैं. केंद्र सरकार से टीका की सप्लाई हो रही है, जितना हमें टीका मिलता है, उतना लगाते हैं.

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य निगरानी के लिए एकीकृत प्लेटफार्म का शुभारंभ, मंत्री सिंहदेव ने कहा- अब हर दिन अपलोड होगा रिपोर्ट

हमारे पास टीके की संख्या शून्य

सिंहदेव ने कहा कि हमारे पास टीकाकरण करने के पर्याप्त व्यवस्था है. इसका उदाहरण रोज हो रहे टीकाकरण है. 2 लाख, 3 लाख टीका प्रतिदिन लगाया गया है. वैक्सीन के पर्याप्त उपलब्धता होने पर और ज्यादा टीकाकरण किया जा सकता है. अगर कल के लिए बात करें तो हमारे पास टीके की संख्या शून्य है.

इसे भी पढ़ें: 2 रेप की वारदातों से दहला राजधानी, चचेरे भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

प्रदेश को वैक्सीन देने का आश्वासन

सिंहदेव ने कहा कि आज तीन लाख टीका आने को है, अगर नहीं आया तो कल टीकाकरण थम जाएगा. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा हुई है. उन्होंने टीका का सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. प्रदेश को वैक्सीन देने का आश्वासन दिए हैं.

किस्त-किस्त में होती है परेशानी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लाख दो लाख तीन लाख टीका में सभी जिलों में पहुंचाने में दिक्कत होती है. जहां हवाई सेवा है, वहां तो टीका, बस्तर क्षेत्र जहां वाहन से ही संभव है. ऐसे में समय पर पहुंचाना चुनौती होती है.

  • प्रदेश में कल के लिए नहीं है टीका
  • प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा
  • टीका की कमी को दूर करने को लेकर हुई बात
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- टीका लगाने के क्षमता ज्यादा है, लेकिन टीका की हो रही कमी
  • कितना लगाना है निर्धारित कर भेजा जाए टीका
  • एक लाख दो लाख से कुछ नहीं होता तीन लाख से ज्यादा हो रहा वैक्सीनेशन
  • आज तीन लाख टीका आना है, अगर नहीं आया तो कल के लिए नहीं है टीका

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें