दिल्ली। राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने टीएस सिंहदेव को अहम जिम्मेदारी है. पार्टी आलाकमान ने सिंहदेव को राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल को भी पर्यवेक्षक बनाया गया है.

आपको बता दें कि राज्यसभा का चुनाव की प्रकिया जारी है. नामांकन और नाम वापसी की तारीख़ समाप्त होने के बाद अब 26 मार्च को चुनाव की तैयारी है. 26 मार्च को देश के17 राज्यों की 55 सीटों पर चुनाव है. जिन राज्यों में चुनाव है उनमें- महाराष्ट्र (7), ओडिशा (4), तमिलनाडु (6) और पश्चिम बंगाल (5) की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश (4), तेलंगाना (2), असम (3), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (2), गुजरात (4), हरियाणा (2), हिमाचल प्रदेश (1), झारखंड (2), मध्य प्रदेश (3), मणिपुर (1) और राजस्थान (3) की सीटें शामिल है.