रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने बड़ा औऱ विवादित बयान होली के दिन अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है. ये बयान उन्होंने छत्तीसगढ़ औऱ तेंलगाना के सुरक्षाबलों द्वारा 10 नक्सलियों के मारे जाने के बाद दिया है.
टीएस सिंह देव ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि होली के दिन जब लोग प्यार और भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया में फैलाते हैं. हम हिंसा के रास्ते से दूर प्यार और भाईचारे के संदेश को पूरी दुनिया में फैलाने की लोगों से अपील करते हैं लेकिन तेलंगाना औऱ छत्तीसगढ़ के बाहर के लोगों के लिए ये संदेश होता है. ये माना जा रहा है कि टीएस सिंह देव ने ये बयान सुरक्षाबलों के दस नक्सलियों को मारे जाने के संदर्भ में दिया है. इसके लिए उन्होंने बकायदा घटना की खबर का लिंक भी दिया है.
On Holi day, festival of loving, embracing, brotherhood we all appeal for shedding violence as love and brotherhood are universal, beyond Telangana and CG.
News of fallout of violent ways is saddening. https://t.co/fwVog9Qdyk
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 2, 2018
चुनावी साल होने के नाते नेता प्रतिपक्ष का होली के दिन आया ये बयान राजनीतिक गलियारों में खासी हलचल पैदा करने वाला है. जहां सरकार की विरोधी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेर सकती हैं वहीं सरकार और सत्तारुढ़ भाजपा की इस बयान पर प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में एक बार फिर से सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध शुरु होने के आसार हैं.