रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर पर मुहर लगा दी है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में अब सरपंच के पदों के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव नहीं होंगे, बल्कि अब पंच ही सरपंच चुनेंगे. मतलब अब महापौर, नगर पालिका, नगर पंचायतों में जिस तरह से अध्यक्षों का निर्वाचन होगा उसी तरह से ही सरपंचों का चुनाव होगा.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि अप्रत्यक्ष प्रणाली से सरपंच चुनाव के लिए अलग अध्यादेश नहीं लाया जाएगा, क्योंकि नोटिफिकेशन पहले से ही जारी हो गया है. आगामी शीतकालीन सत्र में इसे विधानसभा में रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था जनपद और जिला स्तर पर इसी तरह से चुनाव होता ही था, इस बार में थोड़ा संसोधन कर ग्राम पंचायत स्तर तक कर दिया गया. व्यवस्था में कोई विशेष परिवर्तन नहीं किया जाएगा.
आपको बता दे कि अब तक पंचायत चुनाव में एक मतदाता चार वोट डालता है. इसमें एक वोट सरपंच, एक पंच, एक जनपद सदस्य और एक वोट जिला पंचायत सदस्य के लिए होता है. इनमें से जिला पंचायत सदस्य मिलकर अध्यक्ष का निर्वाचन करते हैं. जनपद में भी यही व्यवस्था है. नई व्यवस्था में अब एक मतदाता तीन वोट डालेगा. इनमें पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले जाएंगे.