रायपुर। विधानसभा में कांग्रेस के नेता टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अब अजीत जोगी को रिटायर हो जाना चाहिए. टीएस सिंहदेव ने लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जोगी खुद को आदिवासी बताकर सांसद से मुख्यमंत्री बने लेकिन अब जबकि उनकी बात झूठी निकली है. उन्हें अब राजनीति छोड़ देनी चाहिए.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि जोगी के सामने अब विश्वसनीयता का संकट है. आज उनके सामने नौबत ये आ गई है कि जोगी जो कह रहे हैं उस पर लोगों को विश्वास नहीं है. उन्हें अपनी बात साबित करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अब जोगी की स्वीकार्यता नहीं रह गई है.
टीएस सिंहदेव ने जोगी के छै बार कोर्ट में जीतने के दावे पर कहा कि जोगी छै बार मामले की मेरिट की वजह से नहीं जीते हैं बल्कि दूसरी वजहों से जीते हैं. टीएस सिंहदेव ने कहा कि शहडोल चुनाव में कोर्ट ने पुलिस से जाति के बारे में जवाब मांगा. चूंकि जाति के मामले का सरोकार पुलिस से नहीं है लिहाज़ा उन्हें यहां जीत मिली.
उन्होंने कहा कि इंदौर की अदालत में जोगी को जीत इसलिए मिली क्योंकि दूसरे पक्षकार ने केस वापस ले लिया. टीएस सिंहदेव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा था कि अनुसूचित जनजाति आयोग को ये अधिकार नहीं है कि वो जाति का निर्धारण कर सके. उन्होंने कहा कि जोगी ने बाकी जगहों पर भी टेक्निकल ग्राउंड पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार मामला मेरिट के आधार पर तय हुआ है.