रामकुमार यादव, सरगुजा. भाजपा विधायक रेणुका सिंह के विवादित बयान पर राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है. सोनहत में रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रेणुका सिंह ने कहा था कि सरकार में भी रावण है. इस बयान का पूर्व डिप्टी सीएम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने समर्थन किया है.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि रेणुका सिंह जिस बात को कह रही हैं वह उस परिपेक्ष में एकदम सही है कि अच्छाई और बुराई हम सभी में है. प्रभु राम और रावण का एक समयकाल था वह तो समाप्त हुआ फिर आज क्या है, प्रासंगिक हमारे अंदर की अच्छाई और बुराई है, जिसमें लगातार संघर्ष बना रहता है.
सिंहदेव ने कहा, हर व्यक्ति अपने बुराई के ऊपर जीत हासिल करने के लिए प्रयास करता होगा, ऐसा हम सब मानते हैं. इस परिपेक्ष में रेणुका सिंह ने कहा है जो बिलकुल सही है. गुण और अवगुण हर जगह विद्यमान है, वह चाहे शासन हो या समाज. रेणुका सिंह ने व्यापक दृष्टिकोण लेकर बात कही है.