रायपुर। विधानसभा में सरकार किसानों की खुशी की बात कर रही थी, और विपक्ष किसानों के दर्द को बयां कर रहा था. पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच किसान था. वो किसान जिसकी खुशी की बात मुख्यमंत्री करते हैं, तो विपक्ष कहता है जब किसान खुश है तो फिर प्रदेश में धारा 144 क्यों?
विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम यहां सिर्फ इसलिए आये हैं कि हमें जनता ने जिम्मेदारी दी है. छत्तीसगढ़ में किसान मुखर ना हो सके इसलिए सरकार को धारा 144 लगाने की जरूरत पड़ गई. जब किसान खुश हैं तो धारा 144 लगाने की जरूरत कैसे पड़ गई. सरकार ऐसा संदेश देना चाह रही है कि एक बड़ा लक्ष्य पूरा कर लिया, लेकिन ऐसा नहीं है.

हमारी सरकार आई तो देंगे 21 सौ का समर्थन मूल्य और 5 साल का बोनस
टीएस सिंहदेव ने कहा हमारी सरकार आएगी तो किसानों के लिए पैसों की कमी नहीं होने देंगे. हम किसानों को 5 साल का बोनस देंगे, 21 सौ रुपये का समर्थन मूल्य भी देंगे. और यकीन मानिए कि कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी.

60 परसेंट भी पाए तो फर्स्ट क्लास- प्रेम प्रकाश पाण्डेय
टीएस सिंहदेव के सवालों के जवाब में राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि 5 साल बोनस देना चाहिए ये बात सही है, लेकिन अब किसानों को बोनस दिया जा रहा है क्या ये ठीक नहीं है. कोई 60 परसेंट भी पा जाता है तो फर्स्ट क्लास होता है.