इमरान रजा, अम्बिकापुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बुधवार को अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले धार्मिक स्थलों पर आशीर्वाद लेने पहुंचे. अपने समर्थकों के साथ सिंहदेव ने महामाया मंदिर, गुरुद्वारा और नूरानी मस्जिद पहुंचे.
टीएस सिंहदेव ने अपने 67वें जन्मदिन पर नामांकन भरने से पहले गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका इसके बाद नूरानी मस्जिद पहुंचकर धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लिया और अंत में महामाया मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. महामाया मंदिर में दर्शन करने के बाद वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकलेंगे. नामांकन के लिए 1 बजकर 31 मिनट का समय तय किया गया है.