बालकृष्ण अग्रवाल,पेंड्रा. एक रेलवे टीटीई द्वारा ट्रेन से युवक को बाहर फेंक देने का मामला निकलकर सामने आया है. दरअसल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बीच आने वाले वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के पास टीटीई ने युवक द्वारा फाइन नहीं देने पर चलती ट्रेन से नीचे फेक दिया गया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है. टीटीई के इस हरकत की वजह से युवक के परिजनों में काफी आक्रोश बना हुआ है. फिलहाल युवक को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक पेंड्रा के कुड़कई गाँव के रहने वाले युवक इंद्र कुमार कश्यप जो किसी काम से अनूपपुर गया हुआ था. वह रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस से पेंड्रा वापसी के लिए टिकट खरीद कर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहा था, लेकिन रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन लेट होने और नवतनवा एक्सप्रेस के अनूपपुर स्टेशन में आने के कारण वह ट्रेन कौन सी है समझ नहीं पाया. इतने में ही नवतनवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चढ़ गया, टीटीई द्वारा उससे टिकट की मांग की गई तो उसने टिकट दिखाया, लेकिन टीटीई द्वारा इस ट्रेन की टिकट नहीं है कहते हुए 800 रुपये फाइन लगा दिया औऱ पैसों की माँग करने लगा.
युवक अनजान था, वह नहीं जान पाया था कि दूसरे ट्रेन में चढ़ गया है. युवक द्वारा पैसे न होने की बात कहीं गई तो जिस पर टीटीई नाराज होकर टिकट छीनकर युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया. युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरने गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को गौरेला सेनिटोरियम अस्पताल लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए तुरंत बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया.
परिजन तत्काल युवक को सिम्स लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर मौजूद न होने के कारण उसे अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ उसका इलाज जारी है वहीं होश आने के बाद युवक ने अपने साथ हुई पूरी घटना को दोस्त के कैमरे में कैद होना बताया है. उसने कहा कि टीटीई के सामने आने से वह उसे पहचान लेगा. अब देखने वाली बात यह है कि रेल्वे प्रशासन ऐसे टीटीई पर किस तरह की कार्रवाई करती है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nFZBkV053-8[/embedyt]