कराची। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में पुलिस चीफ के दफ्तर पर शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ. दफ्तर में हमला करने वाले पांच आतंकवादियों में से तीन ने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ा दिया, वहीं दो आतंकवादियों को पुलिस ने गोलीबारी में ढेर कर दिया. पूरे अभियान में रेंजर्स और पुलिस कर्मियों समेत चार लोगों की जान भी गई है, और 18 लोग घायल हुए हैं.

पाकिस्तान पर इन दिनों लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. इन सब हमलों के पीछे आतंकवादी संगठन तहरीए-ए-तालीबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ है. कराची के पुलिस प्रमुख के दफ्तर पर भी हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली है. पुलिस चीफ के दफ्तर पर शाम 7.10 बजे हमला शुरू हुआ. पुलिस और रेंजर्स ने मिल कर 10:46 बजे तक पांच मंजिला इमारत को कई फेज में आतंकियों से मुक्त करा लिया.

पेशावर मस्जिद में हमले की कार्बन कॉपी

आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस के स्नाइपर ने पुलिस चीफ के दफ्तर को चारों ओर से निशाने पर ले लिया था. पूरे इलाके की लाइटें बंद थी. घटना के सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक आतंकी ने सुसाइड बॉम्बिंग के जरिए खुद को उड़ा लिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने पेशावर के पुलिस लाइन की मस्जिद में सुसाइड बॉम्बिंग के लिए अपनाए तरीके को अपनाया था. पुलिस की वर्दी में ऑफिस में दाखिल होकर बड़ा धमाका कर जान-माल को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक