Tuesday Debt Relief Remedy: अगर कर्ज आपकी जिंदगी में बोझ बनकर बैठ गया है और लगातार कोशिशों के बावजूद कम नहीं हो रहा, तो मंगलवार की शाम किया जाने वाला एक सरल लेकिन बेहद प्रभावी उपाय आपको राहत दिला सकता है. मान्यता है कि मंगलवार भगवान हनुमान और मंगल ग्रह दोनों का दिन है और शाम के समय इनकी ऊर्जा सबसे अधिक सक्रिय होती है. ऐसे में यह महाउपाय आर्थिक बाधाओं को तेजी से मिटाने वाला माना जाता है. मान्यता है कि मंगल की कृपा और हनुमान शक्ति के साथ आर्थिक बाधाएं देर तक टिक नहीं पातीं.

Also Read This: मासिक शिवरात्रि आज: निशिता काल में करें अभिषेक, खुलेंगे सौभाग्य और समृद्धि के द्वार!

Tuesday Debt Relief Remedy
Tuesday Debt Relief Remedy

क्या करना है?

शाम के समय (सूर्यास्त के बाद) एक लाल कपड़ा लें और उस पर एक दीपक, एक गुड़ का टुकड़ा, थोड़ी सी लाल मसूर दाल और हनुमान चालीसा रखें. अब दीपक में सरसों का तेल डालकर हनुमान जी के सामने जलाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार पाठ करें. पाठ पूरा होने के बाद दाल और गुड़ को लाल कपड़े में बांध दें और इसे अपने घर के उत्तर दिशा वाले हिस्से में रख दें. कहा जाता है कि यह उपाय मंगल ग्रह की उग्र ऊर्जा को शांत करता है और कर्ज़ से जुड़ी नकारात्मक बाधाओं को काटना शुरू करता है.

Also Read This: सोम प्रदोष व्रत आज: दुर्लभ योग में करें शिव अभिषेक, मिलेगा कई गुना अधिक शुभ फल

क्यों कारगर माना जाता है?

शास्त्रों में बताया गया है कि मंगलवार की शाम हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. लाल मसूर दाल मंगल ग्रह की प्रतीक है और गुड़ आर्थिक स्थिरता का. दोनों को मिलाकर हनुमान चालीसा के साथ अर्पित करने से आर्थिक रुकावटें कम होने लगती हैं और धीरे-धीरे कर्ज़ उतरने के रास्ते खुलते जाते हैं.

कितनी बार करें? (Tuesday Debt Relief Remedy)

यह उपाय लगातार 11 मंगलवार की शाम करने पर विशेष फल देता है. कई लोग पहले सप्ताह से ही हल्कापन महसूस करने लगते हैं.

Also Read This: क्यों सोमवार है शिव की आराधना का सबसे शुभ दिन? जानिए दिव्य रहस्य