भारतीय घरों में आपको तुलसी का पौधा जरूर देखने को मिल जाएगा. इसका धार्मिक महत्व होने के साथ ही आयुर्वेदिक महत्व भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने का काम करती है. तुलसी एक एंटीमाइक्रोबियल है, जो कई तरह के त्वचा संबंधी रोगों और समस्याओं को दूर करने में मददगार है.

इसे भी पढ़ें – Year Ender 2022 : देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर राहुल को बचाया, हेलिकॉप्टर क्रैश से दो पायलट की मौत, छत्तीसगढ़ में इस साल सुर्खियों में रहीं ये घटनाएं…

तुलसी को अगर skin पर लगाया जाए तो इसका असर किसी जादू से कम नहीं होता. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप तुलसी का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं.

स्किन क्लींजर के लिए
स्किन पोर्स में जमा गंदगी को clean करने के लिए तुलसी की पत्तियों को गुलाबजल में मिक्स करके पीस लें, अब इसमें आधा चम्मच चन्दन पाउडर, आधा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और एक चम्मच गुलाब जल को मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर apply करें, 15 मिनट तक लगा रहने दें. 15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें, यह पेस्ट आपकी स्किन पोर्स को क्लीन करके ओपन पोर्स की प्रॉब्लम को दूर करता है.


बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकने के लिए
चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स नजर आने लगें तो स्किन जरूरत से ज्यादा oily भी दिखती है और दाग-धब्बों से भरी हुई भी. ऐसे में त्वचा का निखार कहीं खोया हुआ सा लगता है. स्किन पर बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकने के लिए और पिंपल्स दूर करने के लिए लगाएं तुलसी और नीम का फेस पैक. इसे बनाने के लिए मुट्टीभर तुलसी और मुट्टीभर नीम के पत्ते लें. साथ ही लौंग के 2 टुकड़ों की जरूरत भी होगी. नीम और तुलसी के ताजा पत्तों को पीसकर उसमें लौंग डालकर एक बार फिर पीसें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन आधा घंटा रखने के बाद धो लें। आपकी स्किन क्लियर नजर आएगी.


काले धब्बों को दूर करने के लिए
अगर आप अपने चेहरे के काले धब्बों से परेशान हैं तो तुलसी फेस पैक का इस्तेमाल करें. इसे बनाने के लिए सबसे पहले कोई बर्तन लें फिर उसमें तुलसी का पेस्ट रखें. इस पेस्ट में संतरे के छिलके और मसूर दाल का पाउडर मिला दें. इसमें एक-एक चम्मच नींबू रस और गुलाब जल के साथ एक चुटकी हल्दी पाउडर भी डालें. अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट को काले धब्बों पर लगाएं. इस पेस्ट को चेहरे के अलावा शरीर के अन्य जगहों पर भी लगाया जा सकता है. तुलसी के इस पेस्ट के इस्तेमाल से कालों धब्बों से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही चेहरे पर चमक भी आएगी.


हेल्दी स्किन के लिए टोनर
बेजान और डेड स्किन की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए तुलसी टोनर बहुत फायदेमंद है. तुलसी टोनर बनाने के लिए आप तुलसी की ताजा पत्तियां धोकर साफ कर लें अब इनको साफ पानी में डालकर उबालें, दस मिनट तक उबालने के बाद तुलसी के पानी को ठंडा करें, ठंडा होने के बाद इसको छानकर किसी स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें. इसका इस्तेमाल फेसवॉश करने के बाद करें, तुलसी टोनर के नियमित इस्तेमाल से आप का स्किन glow बढ़ेगा और डेड स्किन की समस्या दूर होगी.


झाइयां दूर करने के लिए
स्किन से झाइयां दूर कर निखार लाने के लिए संतरे के छिलकों के साथ बना तुलसी का फेस पैक परफेक्ट है. इसमें आपको शहद और दूध भी मिलाना होगा. सबसे पहले तुलसी के पत्तों का पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच संतरें के छिलकों को सुखाकर बनाया गया पाउडर मिलाएं. अब इसमें 2 चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद डालकर पानी के साथ पेस्ट तैयार करें. इसे आपको चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखना है और फिर धो लेना है.


बेजान त्वचा के लिए
तुलसी के साथ दही मिलाकर बनाए जाने वाले यह फेस पैक बेजान त्वचा में जान भर देता है. इस फेस पैक की खासियत है यह स्किन को क्लेंज करने में सबसे अच्छा असर दिखाता है और एक्सफोलिएट भी करता है. धूप, धूल और मिट्टी की चपेट में आने के बाद इस फेस पैक को लगा सकते हैं. इसके लिए ताजा तुलसी के पत्तों को धूप में 4 से 5 दिन सुखाकर पीस लें. अब फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी लेकर उसमें 2 से 3 चम्मच तुलसी का पाउडर और एक चम्मच भरकर दही मिला लें. इस गाढ़ें पेस्ट को हल्का पतला करना हो तो थोड़ा और दही मिलाएं. अब इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। आपकी त्वचा निखर जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Bank Holidays News : जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट…

फिर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड : CG में 7 डिग्री पहुंचा पारा, राजधानी में 4 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

BREAKING NEWS : लग्जरी बस और कार में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

CG NEWS : टायर फटने से पलटी कार, 2 लोगों की मौत, तीन घायल, पिकनिक मनाकर लौटते वक्त हुआ हादसा