तुलसी के पौधे का महत्व हम सभी अच्छे से जानते हैं. हम सभी के घर में भी तुलसी का पौधा होगा, जिस पर रोजाना जल भी डालते हैं. हिंदू शास्त्रों को मुताबिक घर में आंगन में तुलसी के पौधे को रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं तुलसी का पौधा अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है. जिसका उपयोग कई बीमारी के इलाज में भी किया जाता है. लेकिन कई बार ये पौधा आपके घर में सही देखभाल न मिलने के कारण सुखने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप तुलसी के सुख रहे पौधे में एक बार फिर जान डाल सकते हैं.
सही मात्रा में डाले पानी
तुलसी के पौधे में पानी डालते समय एक उचित मात्रा का ध्यान रखें. इसमें न बहुत कम पानी डालें और न ही बहुत ज्यादा पानी डालें. पौधे में ज्यादा मात्रा में पानी डालने से पौधा जल्दी मर सकता है. कम मात्रा में पानी डालने से पौधा फिर भी थोड़ा सही रह सकता है, लेकिन ज्यादा पानी डालने से पौधा बहुत जल्दी खराब होने लगता है. Read More – गर्मी में स्किन को ठंडक देकर फ्रेश रखता है पुदीना, ये 6 फैसपैक आपकी स्किन को रखेंगे हाइड्रेट और Pimple Free …
सूखी पत्तियां निकालें
कई लोग पौधे की सूखी पत्तियां काट कर उसी के पौधे में डाल देते हैं. लेकिन अगर आप अपने पौधे की मिट्टी को साफ सुथरा नहीं रखते हैं तो इस कारण भी आपका पौधा जल्दी सुख सकता है. आप महीने में 2 से 3 बार मिट्टी को खोदकर ऊपर नीचे करें और इसमें खाद्य जरूर डालें.
अच्छी खाद डालें
तुलसी के पौधे में डालने के लिए आप अच्छी क्वालिटी का ही खाद इस्तेमाल में लाएं. आपका खाद पूरी तरह नेचुरल और जैविक होनी चाहिए. आप चाहे तो घर पर ही नीम के पत्तों और गाय के गोबर को सूखाकर अपने नेचुरल खाद तैयार कर सकते हैं.
बड़ें गमले में लगाएं
तुलसी के गमले को बार बार बदलने नहीं चाहिए. इसलिए आप इसे किसी बड़े, चौड़े और मजबूत गमले में ही लगाएं. गमले के नीचे छेद करें और खाद्य डालने के बाद मिट्टी के साथ अपने पौधे को उसमें डाले. Read More – Summer Special Recipe : गर्मी में खाएं ठंडा-ठंडा ककड़ी का रायता, Body की Dehydration से रखता है दूर …
रविवार और एकादशी को न छुएं
तुलसी के पौधे में रविवार और एकादशी का दिन छोड़कर अन्य सभी दिन पानी डालें. ऐसी मान्यता है कि तुलसी मां इन दो दिन ठाकुरजी यानि भगवान कृष्णा के लिए व्रत रखती हैं. इसलिए इन दो दिनों के अलावा आप रोजाना पौधे में पानी जरूर डालें.
मंजरी तोड़कर अलग करें
इसके पौधे की मंजरियों को समय-समय पर तोड़कर अलग करते रहें. क्योंकि मंजरियां जल्दी सुख जाती हैं, जिस कारण आपका पौधा भी सुख सकता है. इसलिए इनके सुखते ही या मुर्झाते ही इसे अपने पौधे से अलग कर लें.
तुलसी के आस पास रखें साफ
तुलसी के पौधे के आस-पास गंदा पानी और गिले कपड़ों से दूर रखें. धूले हुए कपड़ों में साबुन और निरमें की महक के साथ उससे निकलने वाले पानी में केमिकल भी रहते हैं, जो आपके पौधे को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है.
लाल रंग के कपड़े से लपेटें
बदलते मौसम का असर भी आपके तुलसी के पौधे पर नजर आ सकता है. ज्यादा ठंड या गर्मी से भी तुलसी का पौधा सुख सकता है. इसलिए आप इसे मौसम की मार से बचाएं. आप अपने पौधे को लाल रंग के कपड़े से भी लपेट सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक