Tulsi Planting in Kartik Month: हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाले कार्तिक मास की शुरुआत के साथ ही घरों में तुलसी का पौधा लगाने की परंपरा को विशेष महत्व दिया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह महीना भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है और इसमें विष्णुप्रिया तुलसी की पूजा से कई गुना पुण्य फल प्राप्त होता है. इस साल कार्तिक मास 8 अक्टूबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक रहेगा.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कार्तिक माह में तुलसी का पौधा लगाना और उसका नियमित पूजन करना बेहद शुभ है. यह माह भगवान विष्णु की पूजा के लिए अनुकूल माना जाता है, क्योंकि चातुर्मास का समापन इसी महीने देवउठनी एकादशी के साथ होता है. इसके बाद सभी मांगलिक कार्य पुनः शुरू हो जाते हैं. तुलसी को घर में स्थापित करने से सकारात्मकता, सुख-शांति और स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं, साथ ही देवी लक्ष्मी का वास होता है.

Also Read This: दिवाली पर घर के द्वार पर लगाएं तोरण, जानें इसके धार्मिक और वास्तु महत्व!

Tulsi Planting in Kartik Month
Tulsi Planting in Kartik Month

तुलसी पौधा लगाने का सबसे शुभ दिन (Tulsi Planting in Kartik Month)

तुलसी का पौधा लगाने के लिए कार्तिक मास में कुछ विशिष्ट तिथियां अत्यंत शुभ मानी गई हैं. इसे कार्तिक शुक्ल एकादशी (देवउठनी एकादशी) और उसके अगले दिन द्वादशी को लगाना सबसे श्रेष्ठ होता है. इस दिन तुलसी विवाह का अनुष्ठान भी किया जाता है.

यदि किसी कारणवश एकादशी या द्वादशी का दिन छूट जाए, तो कार्तिक माह में पूर्णिमा, या सप्ताह के सोमवार अथवा गुरुवार जैसे शुभ वारों में भी तुलसी का पौधा लगाया जा सकता है.

Also Read This: हाथी की मूर्ति से घर में आएगी शांति और समृद्धि, जानिए वास्तु के ये खास उपाय

सही विधि और आवश्यक सावधानियां (Tulsi Planting in Kartik Month)

1. दिशा: तुलसी को घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा में, खुली जगह या आंगन में लगाना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है.
2. विधि: पौधा लगाते समय शुद्ध मिट्टी और साफ जल का उपयोग करें. इस दौरान ‘ॐ तुलस्यै नमः’ मंत्र का जाप करना अत्यंत फलदायी होता है.
3. नियमित पूजा: कार्तिक माह में रोज सुबह स्नान के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम को उनके पास घी का दीपक जलाएं.

Also Read This: करवा चौथ व्रत: चांद को अर्घ्य देते समय रखें ये बातें ध्यान में, गलती से भी न करें ये चूक