कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस के घर वापसी अभियान (Congress homecoming campaign) और उस पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ( Former Minister Sajjan Singh Verma) की बिकाऊ विधायकों को कांग्रेस में वापस न लेने की दो टूक पर कट्टर सिंधिया समर्थक और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ( tulsi silavat) का बयान सामने आया है। मंत्री सिलावट ने कांग्रेस के घर वापसी अभियान पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि आखिर वापसी अब कोई करेगा क्यों? जो किसान के साथ धोखा करे, युवाओं के साथ विश्वासघात करें, बेटियों का सम्मान नही करें। ऐसे में यह किस बात के लिए घर वापसी की बात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः इनसे मिलिए, ये हैं ‘मिस्टर 26 जनवरी’: कई बार नाम के कारण झेलनी पड़ी परेशानी पर नहीं बदला नाम, पढ़िए इनके नामकरण के पीछे की हैरान करने वाली कहानी 

सिलावट ने कहा कि कांग्रेस याद रखें कि उस समय तत्कालीन सरकार को बनाने के लिए इन सभी के हितों के साथ वचन पत्र तैयार किया गया था। और जब ऐसा नहीं हुआ तब सिंधिया जी कहने के लिए मजबूर हुए थे कि अब वह सड़कों पर उतरेंगे। तो तत्कालीन मुख्यमंत्री और आज के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ( Congress state president Kamal Nath) ने बोला कि उतर जाओ। कांग्रेस जानती है कि हमारा उद्देश्य सिर्फ अन्नदाता, हमारे युवाओं का भविष्य, बेटियों का सम्मान है। यही वजह रही कि हमें सरकार गिरानी पड़ी थी। इसलिए कांग्रेस जो आरोप लगा रही है उसका जवाब जनता ही उन्हें दे चुकी है।

इसे भी पढ़ेः छात्रा चीखती रही और दरिंदा अपनी हवस मिटाता रहा….प्री-बोर्ड एग्जाम की कॉपी जमा कर स्कूल से घर लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म, खेत में छिपकर आने का इंतजार कर रहा था वहशी

सिलावट ने कहा कि प्रदेश की सभी 28 उपचुनाव वाली सीटों पर जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को देखते हुए मजबूत बहुमत प्रदान किया। और कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया था। ऐसे में अब देश के अंदर प्रदेश के अंदर कांग्रेस की किसी को कोई आवश्यकता ही नहीं बची है तो फिर घर वापसी किन लोगों की यह कराना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: भोपाल में 5वीं के छात्र ने लगाई फांसी, इधर बच्ची की हत्या कर लाश को गड्ढे में दफनाया

मंत्री सिलावट ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) को लेकर कांग्रेस के व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी देश की राजनीति में अपना अलग स्थान रखते थे। सभी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। यही कारण है कि कॉंग्रेस तो उनके सपनों को पूरा नही कर सकी लेकिन भाजपा सरकार और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः आमिर खान के दोस्त की आर्थिक तंगी के कारण हुई मौत, पत्नी बीड़ी बनाकर बच्चों का पेट पाल रही, अब तो अपने मित्र के परिवार की मदद कीजिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus