नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में अंग्रेजों के जमाने का रहस्यमयी सुरंग मिला है. दिल्ली विधानसभा को लाल किले से जोड़ने वाले इस सुरंग का उपयोग अंग्रेज स्वतंत्रता सेनानियों को लोगों की नजरों से दूर लाने ले जाने के लिए किया करते थे.
दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को मिले इस सुरंग की जानकारी देते हुए स्पीकर राम निवास गोयल ने बताया कि इसका इस्तेमाल अंग्रेज लोगों की नजरों से बचते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को लाने-ले जाने के लिए किया करते थे. वे बताते हैं कि जब मैं 1993 में विधायक बना तब लोगों से लाल किले तक जाने वाले सुरंग के बारे में सुना था. मैने इसका इतिहास पता लगाने की कोशिश भी की, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हुआ.
गोयल ने कहा कि हमें सुरंग का मुहाना मिल गया है, लेकिन अब आगे नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि आगे का रास्ता मेट्रो प्रोजेक्ट और सीवर लाइन लगाने की वजह से टूट-फूट गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन सुरंग की मरम्मत कर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने यह कार्य 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पूर्ण हो जाने की उम्मीद जताई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक