Turkiye President Erdogan Raise Kashmir Issue In UNGA: पाकिस्तान की तरह तुर्किए भी अपनी घटिया हरकत से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर तुर्किए ने यूनाइटेड नेशन में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मसला बातचीत से हल होना चाहिए। एर्दोगन ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को इशारों ही इशारों में पाक-साफ करार दे दिया।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी तुर्किए ने पाकिस्तान की मदद की थी। तुर्किए ने भारत के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान को ड्रोन दिया था। अब तुर्किए कश्मीर के मुद्दे पर टांग अड़ा रहा है।

एर्दोगन ने विश्व नेताओं से कहा किहम पिछले अप्रैल में पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बाद हासिल हुई युद्धविराम से खुश हैं। कश्मीर का मुद्दा UN के प्रस्तावों के आधार पर हल किया जाना चाहिए, ताकि कश्मीर में हमारे भाई-बहनों का भला हो सके। हम संवाद की उम्मीद करते हैं। एर्दोगन ने फिर कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय दखल की बात कही। उन्होंने भारत और पाकिस्तान को बातचीत की नसीहत दी। एर्दोगन ने कहा कि कश्मीर की समस्या का हल बातचीत से होना चाहिए और ये हल UNSC के फैसलों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक होना चाहिए। दक्षिण एशिया में अमन-शांति बहुत जरूरी है।

तुर्किए के बयानों को कई बार खारिज कर चुका है भारत

बता दें कि भारत ने कई बार तुर्किए के कश्मीर से जुड़े बयानों को खारिज किया है। वह इस बात को कई बार दोहरा चुका है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है, जिस पर तुर्किए का बोलने का अधिकार नहीं है।

इजरायल को लेकर क्या बोले एर्दोगन

हालांकि, UN के मंच पर तुर्की के नेता के सबसे तीखे हमले इजरायल और उसके सहयोगियों के लिए थे। उन्होंने गाजा में इजरायल के चल रहे हमलों की निंदा करते हुए इसे “एक नरसंहार और जीवन का विनाश” बताया। एर्दोगन ने कहा कि गाजा में नरसंहार जारी है, जबकि हम यहां मिल रहे हैं – निर्दोष लोग मर रहे हैं। उन्होंने उन देशों से भी अपील की जिन्होंने अभी तक फलीस्तीनी राज्य को मान्यता नहीं दी है, वे “बिना देरी किए कार्रवाई करें।

एर्दोगान ने सीरिया, ईरान, यमन, लेबनान और यहां तक कि कतर में इजरायली हमलों की भी आलोचना की। जहां उन्होंने कहा कि हमास नेतृत्व पर लक्षित हमला “अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में विफल रहा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m