Turkey Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में 24 घंटे में आए भूकंप के सात विनाशकारी झटकों में 8000 से अधिक लोग मारे गए हैं। और ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों में तीस हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, तुर्की में मरने वालों की संख्या आठ गुना तक बढ़ने की उम्मीद है।
तुर्की-सीरिया में सोमवार को आए चार बड़े झटकों के बाद मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता के तीन भूकंप आए। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप अर्दुआन ने बताया कि हादसे में 5,400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.
उन्होंने 10 प्रभावित राज्यों में तीन महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की है। छह हजार से ज्यादा इमारतें ढह चुकी हैं। वहीं, मानवीय सहायता एजेंसी रेड क्रिसेंट के मुताबिक, सीरिया में मलबे से 1,800 शव निकाले गए हैं.
- 30000 से अधिक घायल, 6000 से अधिक इमारतें ढह गईं
- WHO के मुताबिक, 2.3 करोड़ लोग प्रभावित, 1.5 लाख लोग बेघर
- तुर्की 150 किमी के दायरे में तीन मीटर आगे बढ़ गया
इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड ज्वालामुखी के अध्यक्ष कार्लो डोग्लियोनी ने कहा कि भूकंप के कारण तुर्की 150 किमी के दायरे में तीन मीटर उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में स्थानांतरित हो गया है।
अगले 48 घंटे अहम
यूरोप के लिए डब्ल्यूएचओ की रीजनल इमरजेंसी ऑफिसर कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा, आने वाले 48 घंटे बेहद अहम हैं। इसके बाद मलबे में दबे लोगों के बचने की संभावना कम हो जाएगी।
एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए
तबाही के बीच तुर्किये (तुर्की) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह आए झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। इसके बाद दोपहर में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। पिछले 24 घंटों में यह पांचवीं बार है, जब तुर्की में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक, तुर्की में मंगलवार को भी एक बड़ा भूकंप महसूस किया गया। वेबसाइट के मुताबिक, भूकंप सुबह करीब 9.45 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापा गया। भूकंप में मरने वालों की कुल संख्या 5000 को पार कर गई है।
वहीं, सीरिया में आए भूकंप से हुई तबाही से अब तक 1444 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। भूवैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े भूकंप के झटकों के बाद भी तुर्की और सीरिया के सीमावर्ती इलाके में भूकंप के करीब 100 झटके महसूस किए गए.
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के झटकों से चार हजार से ज्यादा इमारतें ढह गई हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की दबकर मौत हो गई है। WHO के वरिष्ठ अधिकारियों का अनुमान है कि इस भूकंप में 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
राहत और बचाव कार्य जारी है और भारत समेत दुनिया के कई देशों ने तुर्की की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने एनडीआरएफ की दो टीमों को डॉग स्क्वायड के साथ तुर्की भेजा है। इसके अलावा मेडिकल सप्लाई भी भेजी गई है।
तुर्की में आए भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर नीदरलैंड के एक वैज्ञानिक का ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल, इस ट्वीट में वैज्ञानिक ने तुर्की में एक बड़े भूकंप की चेतावनी दी थी, जो सच निकला। डच वैज्ञानिक फ्रैंक हजेरबीट्स सोलस सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे इंस्टीट्यूट में शोधकर्ता हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि आज नहीं तो कल मध्य तुर्की और जॉर्डन-सीरिया के इलाके में 7.5 तीव्रता का भूकंप आ सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक