देहरादून. मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना का वर्तमान में प्रदेश की करीब 37 हजार से ज्यादा महिलाएं लाभ उठा रही हैं. बीते एक साल में योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों ने पूरे प्रदेश में 318.98 लाख रुपये का कारोबार किया है. बीते साल रक्षाबंधन पर 24 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की थी.

योजना का लक्ष्य महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध करना था. इसके लिए सरकार की ओर से महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाती है. साथ ही उत्पादों के विपणन की व्यवस्था की जाती है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है. सरकार स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की पैकेजिंग से लेकर ब्रांडिंग तक की व्यवस्था कर रही है. स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर (मार्केटिंग) रोहित सिंह ने बताया कि योजना के तहत अगस्त 2023 से जून 2024 की समयावधि के दौरान प्रदेश के 95 ब्लॉकों में कुल 1428 स्टॉलों के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा 318.98 लाख रुपये का कारोबार किया गया है.