उधमसिंह नगर के खटीमा में तुषार शर्मा की चाकुओं से गोदकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के दौरान टांग में गोली मारकर पकड़ा है। आरोपी झनकट स्थित ईंट भट्ठे में छिपा हुआ था। पुलिस टीम ने जब उसे घेरा तो उसने फायरिंग की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके दाएं पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

दरअसल, खटीमा में चाकू से किए गए हमले में 23 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि सलमान और अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर र
रेफर किया गया है। घटना के

बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। तुषार की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। बजरंग दल नेताओं सहित आक्रोशित भीड़ ने बाजार बंद कराए और रोडवेज स्टैंड की दुकानों सहित कई स्थानों पर आगजनी की। अराजक तत्वों ने एक चलती कार को भी निशाना बनाकर तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने सख्ती बरती और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खटीमा नगर में धारा 163 लागू कर दी गई है। इसके तहत पूरे बाजार बंद रहे, जबकि संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H