मुंबई: होली का त्योहार खुशियों, रंगों और मीठी यादों से भरा होता है. इस बार सोनी सब के लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी होली की यादों को साझा किया, जो न सिर्फ रंगीन बल्कि मजेदार भी हैं.

कृष्णा भारद्वाज (तेनाली रामा):

कृष्णा ने बताया कि उनके लिए होली और गुजिया का साथ कभी नहीं टूट सकता. उन्होंने हंसते हुए कहा, “एक बार मैंने गुजिया बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे समोसे जैसी बन गईं! आज भी मेरी मां इस बात पर चिढ़ाती हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने एक बार दोस्तों की ठंडाई में ऑर्गेनिक रंग मिला दिया था, जिससे वे घंटों तक अपने चेहरे का रंग छुड़ाने में लगे रहे.

आदित्य रेडिज (कृष्णदेवराय – तेनाली रामा):

आदित्य के लिए होली परिवार और खासकर उनके बेटे के साथ बिताए जाने वाले खूबसूरत पलों से जुड़ी है. उन्होंने बताया कि इस बार वे पारंपरिक होली स्नैक्स के कुछ हेल्दी विकल्प बनाने की योजना बना रहे हैं.

आरव चौधरी (केसरी – वीर हनुमान):

आरव ने अपने बचपन की होली को याद करते हुए कहा, “जयपुर में हम 10-15 दिन पहले से होली मनाना शुरू कर देते थे. बाल्टी भर-भर कर पानी के गुब्बारे तैयार करना और मजाक में साइकिल चालकों पर पिचकारी चलाना बहुत मजेदार होता था.” उन्होंने बताया कि बच्चन साहब के घर पर मनाई गई होलियां उनकी सबसे यादगार यादों में से एक हैं.

प्रियंका सिंह (तिरुमलांबा – तेनाली रामा):

प्रियंका ने बताया कि उनके लिए होली खाने-पीने और मस्ती का त्योहार है. “मेरी मां की बनाई गुजिया से बेहतर कुछ नहीं. एक बार मैंने अपने कज़िन को तीखी पापड़ी चाट खिलाकर शरारत की थी—उसका रिएक्शन देखने लायक था!” उन्होंने फैंस को हर्बल रंगों के इस्तेमाल की सलाह भी दी.

नवीन पंडिता (अश्विन पटेल – पुष्पा इम्पॉसिबल):

नवीन ने बताया कि उन्हें इको-फ्रेंडली रंगों से होली खेलना पसंद है. सेट पर होली के सीन शूट करना उनके लिए खास अनुभव रहता है. उन्होंने अपनी सबसे मजेदार होली याद करते हुए कहा, “मेरे दोस्तों ने मुझ पर अचानक पानी के गुब्बारे फेंक दिए थे मैं पूरी तरह चौंक गया था.”