TV Actress Kanika Mann काफी Popular हैं. वो सीरियल्स से लेकर Reality शो तक में आ चुकी हैं. इन दिनों का कनिका अपने ग्लैमरस लुक के कारण लाइट पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी फोटो डालकर आग लगा दी. उन्होंने अपनी एक से बढ़कर एक फोटो इंस्टाग्राम में अपलोड की है.
कनिका टीवी सीरियल और ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ की स्टार कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. कनिका मान इन दिनों अपने हॉट बीच लुक से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
इसके पहले भी कनिका अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिए भी अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. साथ ही वो अपने इंस्टा पर हर रोज फोटो और पोस्ट अपलोड करते हैं. फोटो में उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट पहना है कुछ नया झूले में नजर आ रही है तो कुछ फोटो में पीछे नक्काशी दार इमारतों के साथ खुद को प्रेजेंट कर रही है.
इसके अलावा स्विमिंग पुल में भी वह काफी बोल्ड लुक में नजर आई है जिसे देखकर फैंस wow बोल रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- SSF जवान के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता का ऐलान, सड़क हादसे में हुई थी मौत
- MP में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती: CM डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा, बोले- जब तक युवा को काम नहीं, तब तक हमें आराम नहीं
- महेश्वर में कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस का तंज, भगवान के दर्शन करने जा रहे या पिकनिक मनाने? BJP बोली- यह कांग्रेस की विधर्मी सरकार नहीं जो IIFA कराए
- CGPSC घोटाला: एसके गोयल के बेटे-बहु सहित 3 को कोर्ट ने CBI रिमांड पर भेजा
- महाकुंभ विशेषः कुंभ और महाकुंभ में क्या है अंतर, जानिए योगी भक्त ने आखिर क्या बताया?