TV Anchor Rubika Liyaquat: टीवी पत्रकारिता की दुनिया में तेज-तर्रार महिला एंकर के तौर पर शुमार रुबिका लियाकत ने मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबिका पिछले साल लॉन्च हुए नए हिंदी न्यूज चैनल से अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं.
TV Anchor Rubika Liyaquat ने क्यों दिया इस्तीफा ?
जानकारी के मुताबिक, रुबिका लियाकत ने लंबे समय से सैलरी न बढ़ने के साथ अन्य वजहों से देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शुमार ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) से इस्तीफा दिया है. इस संबंध में जब एक वेब पोर्टल ने (लल्लूराम डॉट कॉम नहीं) ने एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडेय, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय और रुबिका लियाकत को मेल व मैसेज कर उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन इस संबंध में किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
नए हिंदी न्यूज चैनल में Rubika Liyaquat की एंट्री !
बताया जा रहा है कि रुबिका लियाकत पिछले साल लॉन्च हुए नए हिंदी न्यूज चैनल से अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं. ऐसे समय में जब छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में अहम विधानसभा चुनाव की वजह से सियासी पारा गर्म रहने वाला है, तब रुबिका लियाकत की कमी निश्चित तौर पर एबीपी न्यूज के दर्शकों को खलेगी.
किस चैनल में जा रहीं Rubika Liyaquat ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबिका लियाकत नई पारी की शुरुआत एक नए लांच हुए राष्ट्रवादी हिन्दी नेशनल न्यूज चैनल के साथ करने जा रही हैं. इस चैनल का नाम है- “भारत -24”. जानकारी के मुताबिक रुबिका लियाकत भारत24 चैनल में वीपी (Vice President) बनेंगी.
Rubika Liyaquat 30 जून तक संभाल सकती हैं जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि “भारत -24” कंपनी ने यह नया पद रुबिका की हैसियत और रुतबे को देखते हुए सृजित किया है. कहा जा रहा है कि रुबिका ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है और अब उन्हें ABP द्वारा किसी भी क्षण रिलीव किया जा सकता है. रुबिका 30 जून के आसपास अपनी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं.
Rubika Liyaquat के बारे में जानकारी
मूलरूप से उदयपुर की रहने वाली रुबिका मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया है.
ग्रेजुएशन के बाद वह ‘लाइव इंडिया’ का हिस्सा बन गईं.
जून 2007 से लेकर सितंबर 2008 तक वह ‘लाइव इंडिया’ से जुड़ीं रहीं.
2008 में नए लॉन्च हुए चैनल ‘NEWS 24’ में बतौर एंकर उन्होंने काम किया था.
तेज-तर्रार तेवर से दर्शकों का जीता दिल
उसके बाद उन्होंने Zee News के साथ रिपोर्टिंग और एंकरिंग की पारी शुरू की.
खबरों की समझ, भाषा कौशल और लगभग हर क्षेत्र पर पकड़ के चलते जल्द ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की.
इसके बाद वह 2018 में ABP News में आ गईं थीं.
यहां भी उन्होंने तीखे सवालों और तेज-तर्रार तेवर से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक