मुंबई. कोरोना वायरस की बढ़ती दहशत को देखते हुए अब टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग बंद करने का फैसला लिया गया है. इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने मीटिंग के दौरान ये फैसला लिया है कि 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कोई शूटिंग नहीं की जाएगी. FWICE, IMPPA, IFTDA, WIFPA, IFPT जैसी फिल्म बॉडीज ने अपने मेंबरों की सुरक्षा पर चिंता जताई है.

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेजों के साथ साथ अब देश-विदेश में चल रही फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग को भी बंद किया जा रहा है. मुंबई में रविवार को इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स एसोसिएशन के आफिस में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली सभी तरह की संस्थाओं ने सयुंक्त रूप से मीटिंग कर यह फैसला लिया कि गुरुवार 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी और डिजटल प्लेटफॉर्म के लिए होने वाली सभी तरह की शूटिंग पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. कोरोना वायरस को लेकर इंडस्ट्री बेहद गंभीर दिखायी दे रही है.

गुरुवार तक का समय इसीलिए दिया गया है ताकि जिस फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग विदेशों में चल रही है, वो सभी भारत वापस आ जाएं और ब्रॉडकास्ट करने वाले सभी चैनल को भी समय मिल जाएगा, जिससे वह शूटिंग बंद होने के बाद किस तरह काम करेंगे इस पर विचार कर सकें. जिस समय शूटिंग बंद रहेगी, उस दौरान शूटिंग सेट पर साफ-सफाई की जाएगी. साथ ही 30 मार्च को दोबारा मींटिग होगी जिसमें ये तय किया जाएगा कि शूटिंग दोबारा कब शुरू होगी.

करोना वायरस के प्रकोप के चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. साथ ही सिनेमाघर भी बंद कर दिए गए है. इस बंदी के चलते प्रोड्यूसर्स को करीब हजार करोड़ और थिएटर्स, टीवी चैनलों को लगभग 400 करोड़ रूपए का घाटा होने की आशंका है.