मुंबई. देश में तेजा से फैल रहे कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं महाराष्ट्र में 14 मई तक लगे लॉकडाउन के कारण कई शोज की शूटिंग को मुंबई से बाहर शिफ्ट किया गया है. कोई रियलिटी शो हो या टीवी सीरीयल लॉकडाउन के चलते सबकी शूटिंग मुंबई से बाहर हो रही है. वहीं कुछ टीवी सीरीयल की शूटिंग गोवा में भी चल रही है, जिसकी वजह से गोवा में कोरोना के मामलों में लगातरा तेजी देखी जा रहा है पर वो बिना रोक टोक अपना काम कर रहे है. पर अब कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गोवा में शूटिंग का विरोध होने लगा है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रेसिडेंट Vijai Sardesai रियलिटी शो की शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया है.

हालही में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रेसिडेंट और फटोरडा के एक्स एमएलए Vijai Sardesai ने एक रियलिटी शो की शूटिंग को रोका है. गोवा के मडगाव के फटोरडा में चल रहे Colors Marathi के ‘सुर नवा ध्यास नवा’ नाम के सिंगिंग रियलिटी शो की शूटिंग विजय सरदेसाई ने बंद कर दी है.

इसे भी पढ़ें- 6 मई को रिलीज हो रही ‘Ramayug’, Ramayan के लक्ष्मण और सीता ने ऐसे किया स्वागत…

Vijai Sardesai ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हम देख सकते है कि विजय सरदेसाई स्टूडियो के अंदर जाकर कैमरा में दिखा रहे है कि शूटिंग के दौरान कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है और उनके आने के बाद वहां मौजुद लोगों ने मास्क लगाया है.

इसे भी पढ़ें- हार कर भी जीती Mamta Banerjee, तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ…

विजय सरदेसाई का कहना है कि गोवा के Ravindra Bhavan, Goa में हो रही इस शूटिंग को वो चाहकर भी नहीं रोक सकते क्योंकि इन्हे सरकार ने परमिशन दी है. ऐसे शूटिंग के चलते जगह-जगह हॉटस्पॉट बढ़ते जा रहे है. एक तरफ से शूटिंग और दूसरी तरफ ट्रक से होने वाली कोल माइनिंग. इन वजह से गोवा में स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है क्योंकि पूरा गोवा अब कोरोना की चपेट में आ गया है.

देखिए वीडियो