शैलेष पाठक, बिलासपुर. निजी टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसे बिलासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद लखन लाल साहू ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि चुनाव के समय इस तरह का पहले भी स्टिंग हो चुका है. इस बार फिर चुनाव के समय मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसके पीछे कौन है, इसका पता लगाउंगा.

गौरतलब है कि एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में लखन लाल साहू चुनाव में 15 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कबूल करते हुए कैद हुए हैं. इसके बात सूबे की राजनीति में उबाल आ गया है. मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कालेधन का इस्तेमाल करना भाजपा की संस्कृति रही है. चाहे वह प्रदीप गांधी हो या लखनलाल साहू का स्टिंग. इससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो चुका है. सारी चीजें जनता के सामने है और इस बात का जवाब जनता भाजपा को चुनाव में देगी.