2023 नोएडा ऑटो एक्सपो (2023 Noida Auto Expo) की तारीखें तय हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि घरेलू वाहन निर्माता टीवीएस मोटर इस बार कुछ नए उत्पादों का खुलासा करेगी. खबरों की मानें तो इस बार टीवीएस अपनी नई स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीवीएस क्रेओन (TVS Creon) का खुलासा कर सकती है. भारत में TVS का ये दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. इससे पहले कंपनी ने TVS iQube लेकर आई थी. कहा जा रहा है कि TVS के नए स्कूटर की रेंज iqube के मुकाबले शानदार होगी.
अपकमिंग टीवीएस क्रेऑन मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में आ सकता है, जिसमें शार्प लुक और डिजाइन देखने को मिलेंगे. प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में आ रहे टीवीएस क्रेऑन में बड़ा टचस्क्रीन पैनल देखने को मिलेगा, जिसमें सभी जरूरी जानकारी दिखेगी. इसके साथ ही स्टेप-अप सीट डिजाइन, इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल्स और रेक्टेंगुलर रियर व्यू मिरर देखने को मिलेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर में TVS SmartXonnect ऐप के जरिये अलेक्सा वॉयस कमांड, लाइव वीइकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, क्रैश अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट और लास्ट पार्क्ड लोकेशन समेत कई खास खूबियों का सपोर्ट दिखेगा.
यह टीवीएस आईक्यूब से साइज में अधिक बड़ी और पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी विकल्प के साथ लाई जा सकती है. जैसा कि यह स्कूटर अंतिम ऑटो एक्सपो में देखी गई थी, इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव था. इसमें पूरी तरह स्पोर्टी बॉडी पैनल के साथ एक छोटी सीट लगाई गई थी. स्कूटर में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हॉरिजॉन्टल मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया था.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डुअल डिस्क ब्रेक के साथ देखी गई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे डुअल चैनल एबीएस के साथ पेश कर सकती है. इसके अलावा स्कूटर के सामने एक बेहद यूनिक डिजाइन का वर्टीकल एलईडी टेल लाइट और एक छोटा ब्लैक्ड-आउट विंडस्क्रीन दिया गया था.
बेहतर रेंज और स्पीड
आपको बता दें कि टीवीएस क्रेऑन को कंपनी टीवीएस आईक्यूब की तुलना में ज्यादा बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर सकती है, जिससे इसकी रेंज भी बेहतर होगी. माना जा रहा है कि टीवीएस के इस स्कूटर को सिंगल चार्ज पर ईको मोड में 150 किलोमीटर तक चला सकेंगे. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 100 kmph तक होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें – CM का भेंट-मुलाकात : भूपेश बघेल आज राजनांदगांव विधानसभा में ग्रामीणों की सुनेंगे समस्याएं, विकास कार्यों की देंगे सौगात
दूसरा रोजगार मेला आज : 71 हजार बेरोजगारों को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे PM मोदी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक