TVS Q1 Results 2024: ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 577 करोड़ रुपये का मुनाफा (समेकित मुनाफा) कमाया है. सालाना आधार पर इसमें 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 468 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
अप्रैल-जून तिमाही में टीवीएस मोटर्स का समेकित परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8,376 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 7,218 करोड़ रुपये था.
कुल आय 15.65 फीसदी बढ़कर 8,412 करोड़ रुपये हुई
पहली तिमाही में कुल आय की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने 8,412 करोड़ रुपये कमाए हैं. सालाना आधार पर इसमें 15.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 7,275 करोड़ रुपये कमाए थे. कंपनी ने आज (मंगलवार, 6 अगस्त) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
इस साल 45% चढ़ा TVS मोटर्स का शेयर
आज (मंगलवार, 6 अगस्त) TVS मोटर्स का शेयर 0.78% की गिरावट के बाद 2,474 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने एक महीने में 3.16%, 6 महीने में 20.83% और एक साल में 84.59% का रिटर्न दिया है. इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक TVS मोटर्स का शेयर 22.53% चढ़ा है. कंपनी का मार्केट-कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक