रायपुर- रायपुर एम्स के सामने चलती टीवीएस वीगो स्कूटी में आग लग गई. स्कूटी में सवार दोनों युवकों को पहले कुछ समझ नहीं आया. जब आग ज्यादा बढ़ी तब पता चला. तत्काल स्कूटी से कूदकर युवकों ने अपनी जान बचाई. घटना आमानाका थाना इलाके का मामला है.
जानकारी के मुताबिक टाटीबंध निवासी लाखन सिंह व जावेद हुसैन किसी काम से जा रहे थे. तभी अचानक स्कूटी में आग लग गई. आग लगने पर दोनों युवक तत्काल कूद गया. कुछ देर में स्कूटी पूरी जल गई.
घटना से सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग कैसे लगी ये युवकों पता नहीं चल पाया.