नई दिल्ली: सीएम भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश में दर्ज मुकदमा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी अपनी सुरक्षा का घेरा, उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा और फिर मीडिया के दर्जनों साथी. उस पर गांव की तंग गलियां और लोगों का कांग्रेस के प्रति उत्साह.
सीएम बघेल ने लिखा की कुल जमा चार लोग मेरे साथ थे पर भीड़ दिखने लगी और मा. राजनाथ जी के बेटे के ख़िलाफ़ प्रचार करें तो इतना तो होगा। #FIR #DoorToDoor.
भूपेश बघेल ने लिखा आज देखा कि लड़ने वाली लड़की कैसी होती है. विजयी भव!