हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा बारहवीं में बिलासपुर जिले के मस्तूरी की विनिता पटेल ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. विनिता ने 95.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है.

विनीता पटेल मस्तूरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से पढ़ाई की हैं.  इससे पहले विनीता ने कक्षा 10 वीं में प्रदेश में दूसरे स्थान हासिल किया था. विनीता ने भी अपने भविष्य को लेकर एक ख्वाब देखा है. लेकिन उनका ख्वाब पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है. वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. विनीता ने नीट की परीक्षा भी दी है जिसके रिजल्ट का उसे इंतजार है.

विनीता ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 से 7 घण्टे पढ़ाई करती थी. उसका कहना है कि स्कूल में शिक्षक जो पढ़ाई करवाते थे वह पूरे ध्यान से पढ़ाई करती थी. बारहवी की टाप टेन सूची में तीसरा स्थान बनाने वाली इस छात्रा को बैटमिंटन खेलना पसंद है. पढ़ाई के बाद वह खुद को फ्रैश करने के लिए बैडमिंटन खेला करती थी.

उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई बहन के साथ ही अपने स्कूल के शिक्षकों को देती हैं.