हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर गोवंश संरक्षण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शहर के रेशम केंद्र स्थित गौशाला में करीब 20 गायों की मौत हो गई। कांग्रेस ने इसे भूख और लापरवाही का नतीजा बताया है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है।
READ MORE: भैंस का बताकर मुंबई भेजा जा रहा था गौमांस: निगम स्लॉटर हाउस में गाय काटने मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी का पत्र आया सामने, जांच में गौमांस की पुष्टि
कांग्रेस नेताओं ने गौशाला के अंदर पड़ी मृत गायों का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में कई गायों के शव जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनकी हालत बेहद दयनीय है। कांग्रेस का आरोप है कि इन गायों को पर्याप्त चारा-पानी नहीं मिला, जिसके कारण वे भूख से मर गईं। कांग्रेस ने इसे सरकार की गोवंश संरक्षण नीति की नाकामी करार दिया है।
CM मोहन यादव को ईमेल
कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सीधे ईमेल भेजा है। ईमेल में मांग की गई है कि तत्काल जांच शुरू की जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और गौशाला की व्यवस्था को सुधारा जाए। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि गायों की मौत सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि गोवंश प्रेम की राजनीति करने वाली सरकार की असफलता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


