दिल्ली। आज से पूरे देश में आरटीजीएस यानि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम की सुविधा रोजाना चौबीसो घंटे काम करने लगेगी। अब आप कभी भी अपना लेनदेन कर सकते हैं।

देश के करोड़ों लोग अब डिजिटल लेनदेन करते हैं। ऐसा करने वाले लोगों को इससे काफी सहूलियत हो जाएगी। इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां यह सुविधा दिन-रात काम करती है। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। दास ने अपने ट्वीट में इस उपलब्धि के लिए आरबीआई, आईएफटीएएस और सर्विस पार्टनर्स की टीम्स को बधाई दी। देश में काफी लंबे समय से कस्टमर्स इस सुविधा की डिमांड रिजर्व बैंक से कर रहे थे। आखिरकार रिजर्व बैंक ने लोगों को ये गिफ्ट दे ही दिया।

रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत में आरटीजीएस प्रणाली 14 दिसंबर से पूरे समय काम करने वाली प्रणाली बन जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक श ने अक्टूबर में आरटीजीएस प्रणाली को 24 घंटे काम करने वाली प्रणाली बनाने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि देश में एईएफटी NEFT की सुविधा पहले से ही सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध है।