रायपुर. विधानसभा चुनाव में परीक्षा की घड़ी सामने आते-आते ही कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही मतदाताओं की खिंचने की जंग धरातल के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी छिड़ गई है. जंग फेसबुक की बजाए ट्विटर पर ज्यादा है, क्योंकि यह प्लेटफार्म त्वरित खबरों के लिए ही है. आइए जानते हैं कि ट्विटर पर चल रही जंग मे राजनीतिक दल कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस की तुलना में भाजपा को ज्यादा तकनीकी रूप से सक्षम माना जाता है, इसके पीछे वजह भी है. ट्विटर के महत्व के प्रदेश भाजपा ने नवंबर 2013 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले की समझ लिया था, और अगस्त में ही BJP Chhattisgarh@BJP4CGState के नाम से अपना ट्विटर एकाउंट बना लिया था. इसका फायदा भी दिख रहा है. बीते पांच सालों के दौरान छग भाजपा के फॉलोअर्स की संख्या 33.7 हजार तक पहुंच गई है. इस अवधि में 12 हजार छग भाजपा की ओर से ट्वीट किया गया है. इसके अलावा छग भाजपा ट्विटर पर 148 लोगों-संगठन को फॉलो कर रहा है.
कांग्रेस ट्वीट में आगे फॉलोअर्स में पीछे
छग भाजपा की तुलना में छग कांग्रेस ट्विटर के महत्व को देर से समझ पाई. या कहें 2013 विधानसभा चुनाव हारने के बाद ही समझ पाई. नवंबर 2014 में जाकर छग कांग्रेस ने INC Chhattisgarh@INCChhattisgarh के नाम से अपना आधिकारिक ट्विटर एकाउंट बनाया. ट्विटर में देर से आने का खामियाजा कहें कि चार सालों के दौरान छग कांग्रेस के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 16.8 हजार तक ही पहुंच पाई है. चार साल के दौरान 13.1 हजार ट्वीट किए, जिसका फायदा लाइक में देखने को मिला, जो छग भाजपा के 582 की तुलना में कहीं ज्यादा 6796 है.
‘आप’ की अलग ही कहानी
भाजपा और कांग्रेस से इतर आप पार्टी की अलग ही कहानी है. छत्तीसगढ़ आप ने छग कांग्रेस तो दूर छग भाजपा से भी पहले नवंबर 2012 में अपना ट्विटर एकाउंट आप छत्तीसगढ़@AAPChhattisgarh के नाम से बना लिया था. महज आप पार्टी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट AAP@AamAadmiParty बनाए जाने के महज पांच महीने बाद. छग आप को ट्विटर पर पहने आने का कोई फायदा नहीं मिल पाया है, छह सालों के दौरान छग आप के ट्विटर पर महज 1985 फॉलोअर्स की बन पाए हैं. छह सालों के दौरान 5000 ट्वीट किए गए और 2332 बार पसंद किए गए.
अन्य दल तलाश रहे अपनी जमीन
भाजपा और कांग्रेस के अलावा विधानसभा चुनाव में दांव आजमा रहे अन्य दलों ट्विटर में अभी तक अपनी जमीन तलाश कर रहे हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपना आधिकारिक ट्विटर एकाउंट Janta Congress CG@jantacongressj जून 2016 में बनाया था. चार सालों में 4897 फॉलोअर्स बने हैं. वहीं सीपीआई (एम) छत्तीसगढ़ ने मार्च 2014 में अपना ट्विटर एकाउंट बनाया हो, लेकिन मई 2017 के बाद एक भी ट्वीट नहीं किया है. चार सालों के दौरान फॉलोअर्स की संख्या दो हजार भी पार नहीं हो पाई है.