90s की फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना लिया था. लेकिन अब वो फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस बार वो ओटीटी के एक टॉक शो से सालों बाद कमबैक कर रही हैं.

बता दें कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) जल्द ही टॉक शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) से स्क्रीन्स पर वापसी कर रही हैं. इस शो में उनके साथ एक्ट्रेस काजोल भी नजर आने वाले हैं. दरअसल, ये दोनों एक्ट्रेस इस शो को होस्ट करती दिखाई देने वाली हैं. ये जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ का फर्स्ट पोस्टर आउट
फिलहाल इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है. प्राइम वीडियो ने कुछ देर पहले ही ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए शो को अनाउंस किया है. पोस्टर में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) एक पर्दे के पीछे से झांकती दिख रही हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘इनके पास चाय है, और ये दो चीजें हैं जिन्हें बहुत मिस किया जा सकता है. टू मच ऑन प्राइम, जल्द आ रहा है.’ वहीं, अब इस टॉक शो को लेकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
24 साल पहले आई थी ट्विंकल खन्ना की आखिरी फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें, तो ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने साल 1995 में आई फिल्म बरसात से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने जान (1996), जब प्यार किसी से होता है (1998), बादशाह (1999), और लव के लिए कुछ भी करेगा (2001) जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है. लेकिन साल 2001 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना लिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक