रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कविता ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिनका भाषण भाइयों-बहनों पर शुरु होता होता वो मित्रों पर आकर चुप हो जाता है. जो खुद को जुगनू समझता हैं वो रोशनी से डर जाता है. वो सवाल पूछने पर घबराता है. ऐसी कविता की पंक्तियों के साथ भूपेश ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.
वैसे विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार की बात रही हो या अब लोकसभा में चुनाव प्रचार की बात हो. मुख्यमंत्री बघेल पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते रहे हैं. यही वजह है कि भूपेश बघेल को बतौर स्टार प्रचारक अब अन्य राज्यों में जकर प्रचार कर रहे हैं चुनावी सभा ले रहे हैं. यूपी और झारखंड में प्रचार के बाद अब वे मध्यप्रदेश में मोर्चा संभाल चुके हैं.
ये हैं भूपेश बघेल के ट्वीट
'भाईयों-बहनों' से शुरू होकर
'मित्रों' पर चुप हो जाता है।खुद को जुगनू कहता है
फिर रोशनी से डर जाता है।सवाल पूछो जब शासन पर
सिर्फ भाषण कर जाता है।सवाल जो पूछो चोरी पर
बहस करने से डर जाता है।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2019