रायपुर. रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के ऑफिशल टि्वटर हैंडल @CEOCHHATTISGARH को विदेशी हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्विटर से संपर्क साधा गया और टि्वटर हैंडल को कुछ ही घंटों में वापस रिस्टोर कर लिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में छत्तीसगढ़ साइबर सेल और गोलबाजार पुलिस थाने में अज्ञात हैकर पर एफआईआर दर्ज करा दी है. मामले की जांच की जा रही है.
जानिए, क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. इसकी सूचना एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को दी गई थी. ट्विटर अकाउंट को देख कर ऐसा लग रहा था कि किसी क्रिप्टो करेंसी गैंग ने इसे हैक किया है. हैकर्स ने प्रोफाइल में क्रिप्टो से जुड़ी फोटो लगा दी थी. साथ ही हैकर्स की तरफ से हर सेकेंड कुछ न कुछ शेयर किया जा रहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें