दिल्ली। एक चौंकाने वाली घटना में हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई।
गौरतलब है कि हैकर दुनिया के कई मशहूर लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी भी इनका शिकार हो गए। हैकर्स ने पीएम का अकाउंट हैक कर कोरोना रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की। इसके कुछ देर बाद ये बोगस ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए।
प्रधानमंत्री की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट को हैक कर हैकर्स ने लोगों से क्रिप्टो करेंसी की डिमांड की। इसके साथ ही टि्वटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री की तरफ से अपील की गई कि लोग कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें। हैकर्स ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट जॉन विक ([email protected]) ने हैक कर लिया है। फिलहाल एजेंसियों ने ट्विटर अकाउंट को अपने कब्जे में ले लिया है और सभी फर्जी ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।