दिल्ली. हैकर्स से देशभर में आम लोगों के साथ-साथ बड़ी हस्तियां भी परेशान हैं. हैकर्स अक्सर बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को अपना निशाना बनाते रहते हैं. इसी कड़ी में हैकरों ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर हर्शल गिब्स के ट्विटर अकाउंट को भी अपने निशाने में ले लिया है.
बता दें कि हर्शल गिब्स का अकांउट हैक हो गया है. हालांकि बाद में सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ रिचर्ड व्हिटफील्ड की मदद से गिब्स का अकांउट बहाल हो गया. लेकिन बैकअप के बाद गिब्स के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया और गिब्स द्वारा किए गए सारे ट्विट्स भी गायब हो गए.
इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा दावा, फाइनल में न्यूजीलैंड को इस वजह से मिलेगा फायदा…
गिब्स ने ट्वीट किया, ‘मेरा अकाउंट हैक होने के बाद बैक-अप हो गया है और वह चल भी रहा है. लेकिन सारे ट्वीट्स हट गए और वैरिफाइड टिक भी गायब है. लेकिन उम्मीद है कि वे जल्द ही वापस आ जाएंगे. इस मदद के लिए रिचर्ड व्हिटफील्ड का बहुत शुक्रिया.’
2006 में जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्शल गिब्स की खेली गई पारी आज भी लोगों के जेहन में है. गिब्स ने उस मैच में 111 गेंदों पर 175 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम ने वनडे इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
साथ ही हर्शल गिब्स वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ यह कारनामा किया था. टेस्ट मैचों में गिब्स के बल्ले से 14 शतक और 26 अर्धशतक निकले. वहीं, गिब्स ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 400 रन बनाए हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें