दुनियाभर में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोवर्स वाले हस्तियों में से एक भारत के प्रधानमंत्री मोदी के करीब 3 लाख फॉलोवर कम हुए हैं. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी 17 हजार फॉलोवर्स कम हुए हैं. दरअसल कुछ दिन पहले ट्विटर ने डिएक्टिवेट और लॉक्ड अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया था. इसके बाद से नामचीन हस्तियों के फॉलोवर्स की संख्या में कमी देखी गई है. ट्विटर पर प्रधानमंत्री के फॉलोवर्स की तादाद 4.31 करोड़ हो गई है. इसके अलावा अमित शाह ने 33,366 और सुषमा स्वराज ने 74,132 फॉलोवर्स गंवाए हैं. जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 91,555 फॉलोवर्स कम हुए हैं.

ट्रंप और ओबामा के फॉलोवर्स भी हुए कम

यूएस के राष्ट्रपति ट्रंप के 5.34 करोड़ फॉलोअर में से करीब एक लाख कम हो गये , जबकि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के 10.4 करोड़ फॉलोअर में से चार लाख कम हो गए हैं.

अमिताभ और शाहरुख के फॉलोवर्स में भी गिरावट

ट्विटर के इस सफाई अभियान से बॉलीवुड सितारे भी प्रभावित हुए हैं अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान समेत कई सितारों के ट्विटर पर लाखों फॉलोवर्स कम हो गए हैं.  अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर  4 लाख 24 हजार फॉलोवर्स कम हुए हैं. अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान और सलमान खान के ट्विटर फॉलोवर्स कम हुए हैं. शाहरुख खान के 3,62,141 व सलमान खान के 3,40,884 फॉलोवर कम हुए हैं. प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आमिर खान के ट्विटर फॉलोवर्स में भी कमी आई है. आमिर खान के 3,16,900 तो प्रियंका चोपड़ा के 3,54,830 और दीपिका पादुकोण के 2,88,298 फॉलोवर कम हो गए हैं.

ट्विटर की ओर से यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है जब मई और जून के बीच ट्विटर अकाउंट की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले पिछले हफ्ते ट्विटर ने फर्जीवाड़े और संदिग्ध अकाउंट पर नजर रखने के लिए कदम उठाया था।