ट्विटर पर ब्लू टिक सर्विस के लिए जब चार्ज देने की बात आई, तब बड़ा हंगामा हुआ. इसे देखते हुए ट्विटर को पीछे हटना पड़ा था, लेकिन अब ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के कुछ फायदे भी बताए हैं. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने की स्थिति में अब ट्विटर सर्च रैंकिंग में नाम ऊपर रखेगा. हालांकि इसके लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, आईफोन यूजर्स को 11 डॉलर 908 रुपए देना होगा.

ब्लू टिक सर्विस फिर से शुरू करने के साथ ही ट्विटर ने इसके फायदे भी बताए हैं. इसके मुताबिक अब किसी भी आम ट्विटर यूजर्स के बजाय ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को ज्यादा तरजीह देने का ऐलान किया है. ट्विटर पर जब हम कुछ भी सर्च करेंगे तो ब्लू टिक यूजर्स यानी वेरिफाइड यूजर्स को ऊपर रखा जाएगा. यही नहीं, ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को भी ट्वीट या रिप्लाई करेंगे, उन्हें ऊपर दिखाया जाएगा. ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स द्वारा किए गए रिप्लाई को अच्छी रैंकिंग मिलेगी.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने नवंबर में ही ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को यह दावा किया था कि रिप्लाई, मेंशन और सर्च में तरजीह दी जाएगी. स्पैम और स्कैम को खत्म करने के लिए मस्क ने इसे जरूरी बताया है. ट्विटर यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि पेड सब्सक्राइबर्स अब लंबी वीडियो अपलोड कर पाएंगे. नए बदलाव के बाद अब सब्सक्राइबर्स 1080hp रिजोल्यूशन और 2GB फाइल साइज की 60 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को 1080hp रिजोल्यूशन की केवल 10 मिनट की वीडियो अपलोड करने की सुविधा थी. वीडियो अपलोड करने के लिए 512MB तक के फाइल साइज की अनुमति थी.