सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का ऐलान कर दिया. अरबपति एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर चलाना काफी दर्दनाक और रोलरकोस्टर जैसा है. मस्क ने यह भी कहा कि अगर उन्हें सही व्यक्ति मिल गया तो वे कंपनी को बेच देंगे. एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही.

बता दें कि हाल ही में मस्क ने फ्री ब्लू टिक को हटाने की तारीख का एलान किया है, जिसको लेकर मस्क को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही हैं. ट्विटर के मालिक और अरबपति एलम मस्क ने ट्वीट किया है कि ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास ट्विटर पर नीले टिक के साथ सत्यापित खाता है तो आपको ब्लू टिक रखने के लिए अभी भुगतान करना होगा. केवल वे खाते ही ब्लू टिक चेकमार्क रख सकेंगे, जो ट्विटर ब्लू के सदस्य होंगे. अगर आपको अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक बरकरार रखना है तो आपको ट्विटर ब्लू की मेंबरशिप लेनी होगी.

2009 में शुरू हुआ था ट्विटर ब्लू टिक मार्क देने का सिलसिला

साल 2009 में ट्विटर ने ब्लू टिक मार्क देने की शुरुआत की थी और इसके जरिए मशहूर हस्तियों जैसे पॉलिटिकल लीडर्स, सिलेब्रिटीज आदि के अकाउंट को सत्यापित दिखाने वाला ब्लू टिक दिया जाने लगा. हालांकि कंपनी पहले ब्लू टिक के लिए चार्ज नहीं लेती थी पर एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनते ही उन्होंने ट्विटर की इस सर्विस के लिए फीस वसूलने का ऐलान कर दिया था.

किसे मिला गोल्डन टिक और किसे मिला ग्रे टिक

एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू चेक मार्क को अलग-अलग रंग में बाट दिया है. किसी भी ऑर्गेनाइजेशन और कंपनी के लिए एलन ने गोल्डन और यैलो टिक मार्क दिया है, जबकि सरकार और सरकारी संस्थानों के लिए ग्रे ब्लू टिक दिया जाने लगा है. वहीं इंडिविजुअल्स के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ब्लू टिक मिल रहा है.

बता दें कि कंपनी ने नई ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है. इसके लिए यूजर्स को हर महीने 7 डॉलर यानी करीब 560 रुपए का चार्ज देना होगा. वहीं ऐप और वेब यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस चार्ज अलग हैं. जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेंगे, उन्हें प्लेटफॉर्म फ्री यूजर्स के मुकाबले ज्यादा फीचर्स की सुविधा देती है.